Powered by Blogger.
NEWS FLASH
******

Monday, August 27, 2012

कवि भगवत रावत के निधन पर विष्णु खरे...

कवि भगवत रावत नहीं रहे......


     हिंदी के सुप्रसिद्ध कवि भगवत रावत नहीं रहे. 25 मई 2012शुक्रवार को उन्होंने भोपाल में अंतिम सांस ली. अपनी अलग तरह की कविताओं के लिये मशहूर भगवत रावत के निधन के बाद भोपाल के साहित्यिक और सांस्कृतिक जगत में शोक छा गया है.

      टीकमगढ़ के टेहरका गांव में 13 सितंबर 1939 को जन्मे भगवत रावत का संग्रह समुद्र के बारे में 1977 में प्रकाशित हुआ था. इस संग्रह ने ही साहित्य की दुनिया में उन्हें लोकप्रिय कर दिया. इसके बाद दी हुई दुनिया, हुआ किस इस तरह, सुनो हीरामन, सच पूछो तो, बिथा कथा जैसी किताबों को पाठकों ने हाथों-हाथ लिया. उनकी कुछ कविताओं का अनुवाद दुनिया की दूसरी भाषाओं में भी किया गया था.

    भगवत रावत को दुष्यंत कुमार पुरस्कार (1979), वागीश्वरी पुरस्कार (1989), मध्यप्रदेश शासन द्वारा साहित्य का शिखर-सम्मान (1997-98) से भी नवाजा गया था.

 

श्री विष्णु खरे उन्हें याद करते हैं..........

 भगवत रावत का जाना......

विष्णु खरे


        हिंदी साहित्य जगत बरसों से वाकिफ था कि भगवत रावत गुर्दे की गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे. उनका यह लंबा संघर्ष उनकी ऐहिक और सृजनात्मक जिजीविषा का प्रतीक था और कई युवतर,समवयस्क और वरिष्ठ लेखकों को एक सहारा, उम्मीद और प्रेरणा देता था.पिछले दिनों तो ऐसा लगने लगा था कि उन्होंने रोग और मृत्यु दोनों पर विजय प्राप्त कर ली है. लिखना तो उन्होंने कभी बंद नहीं किया, इधर वे लगातार भोपाल की सभाओं, संगोष्ठियों और काव्य-पाठों में किसी न किसी वरिष्ठ हैसियत से भाग ले रहे थे. उनसे अब उनकी तबीयत के बारे में पूछना चिन्तातिरेक लगने लगा था.

       जो कई पत्र-पत्रिकाओं में और सार्वजनिक आयोजनों में प्रतिष्ठित कवि और एक हड़काऊ किन्तु स्नेहिल बुजुर्ग की तरह सक्रिय हो, उसकी मिजाजपुर्सी एक पाखण्ड ही हो सकती थी. कम से कम मैं निश्चिन्त था कि अभी कुछ वर्षों तक भगवत का कुछ बिगड़नेवाला नहीं है. इसलिए उनकी मृत्यु अब नितांत असामयिक और एक बड़ा सदमा लग रही है.

      सोमदत्त, भगवत रावत, दिनेशकुमार शुक्ल और अष्टभुजा शुक्ल जैसे कवि हिंदी कविता की उस धारा में आते हैं, जिसके मूल स्रोत यूँ तो निराला ही हैं लेकिन वह एक ओर मुक्तिबोध और रघुवीर सहाय तो दूसरी ओर केदारनाथ अग्रवाल, नागार्जुन और त्रिलोचन से भी जीवन-जल और प्रवाह पाती है- यद्यपि निजी तौर पर मैं केदारनाथ अग्रवाल को इन सब से कहीं कमज़ोर पाता हूँ.

       भगवत का भरोसा हमेशा मार्क्सवाद, साम्यवाद, धर्म-निरपेक्षता और प्रतिबद्धता में रहा, लेकिन वह हमेशा उस कविता का पक्षधर रहा, जो आम-से-आम आदमी को ज़्यादा-से-ज़्यादा समझ में आए और उसे निस्संकोच, निर्भय सुनाई जा सके. वह अपनी कविता को तभी पूरी-हुई समझता था, जब सबसे पहले उसके उसके श्रोता उसे सुनें-समझें-सराहें, सहृदय-गुणग्राहक पाठकों का स्थान दूसरे क्रम पर आता था. भगवत की कविता और कविता पर उसके लेखन या साक्षात्कारों में यह प्रतिज्ञा प्रत्यक्ष-प्रच्छन्न रूप में हमेशा मौजूद रही. आज की कविता को जन-स्वीकार्य बनाने का उसका एक निजी, ज़िद्दी अजेंडा था. उसके साथ सार्वजनिक काव्य-पाठ खतरे से खाली नहीं होता था, कुछ उसकी किमाश की कविताएँ अपने पास रखनी पड़ती थीं.

      भगवत (और सोमदत्त) बुंदेलखंड की जुझारू, समृद्ध और ऐन्द्रिक काव्य-परम्परा से आते थे और उसे सगर्व अपने रक्त-मज्जा में महसूस करते थे. दोनों धाराप्रवाह बुन्देली बोल सकते थे और आल्हा से लेकर रई की पंक्तियाँ उन्हें धुन-सहित कंठस्थ थीं. लेकिन उन्होंने अपने बुंदेले होने को उस तरह साहित्यिक या भाषाई वैधता या रियायत की रिरियाती राजनीति का धंधा नहीं बनाया, जैसा हिंदी के विरुद्ध असफल नमकहराम षड्यंत्र कर रहे, ग़लत-सलत भाषा लिखनेवाले कुछ चालाक, दोमुंहे, प्रतिभाशून्य हुडुकलुल्लू-मार्का कवि-लेखक लोक-लोक करते हुए अपनी आंचलिक भाषाओँ को बनाए डाल रहे हैं. भगवत ने लोक की आत्मा से हिंदी को समृद्ध किया, उसकी उधेड़ी गयी चमड़ी के दस्ताने पहन कर पीठ में छुरेबाजी नहीं की.

     निम्न और निम्नमध्यवर्गीय हिंदीभाषी समाज भगवत रावत की कविता के केन्द्र में है. उसमें शोषित बच्चे, लड़के-लड़कियां, स्त्रियां, वंचित, दलित, श्रमजीवी सब शामिल हैं. गाँव-खेड़े से भी भगवत का परिचय निजी और गहरा है. यदि एक ओर साधारणजन के प्रति गहरी करुणा और सहानुभूति उनकी कविता के केंद्र में है तो वे अपने ही आसपास के अपने-जैसे लोगों के पाखण्ड, महत्वाकांक्षा, अवसरवादिता, तोताचश्मी और छल-छद्म को भी खूब जानते-पहचानते हैं और कभी नहीं बख्शते. साथ में यह भी है कि दोस्तों और दोस्ती के जज्बे पर जितनी और जैसी कविताएँ भगवत के यहाँ हैं, वैसी शायद शमशेर के अलावा और हिंदी में किसी कवि के पास नहीं हैं. और यह सिर्फ कविता में दिखाने के दाँत नहीं थे- भगवत की इस नावाजिब मौत पर उनके सैकड़ों मित्र और हजारों पाठक शोकार्त्त होंगे.

       वह हिंदी के उन विरले कवियों में थे, जिन्होंने अपनी कविता के आदर्शों और अपने निजी जीवन के बीच कम-से-कम दूरी और विरोधाभास रखने की यथासंभव कोशिश की. भोपाल में,जो देखते-ही-देखते दूसरी दिल्ली बन गया है, जिसका अहसास शायद उन्हें ही सबसे ज़्यादा था, भगवत एक कठिनतर होते गए समय में एक नैतिक उपस्थिति भी थे. हम कह सकते हैं कि वे एक अपेक्षाकृत छोटे राजधानी-महानगर के तमाम प्रलोभनों, आकर्षण-विकर्षणों और लगभग आधी सदी के बहुविध निजी परिचयों-संबंधों के बावजूद वहाँ के लेखकीय ज़मीर के एक पहरुए थे. सीमाओं और आलोचनाओं के बावजूद उनकी आवाज़ को सुना और माना जाता था. कमला प्रसाद के बाद भगवत रावत के चले जाने से यह आशंका प्रबल हो उठी है कि भोपाल का निर्लज्ज और उच्छ्रंखल उपग्रही दिल्लीकरण अब और तीव्रतर तथा दुर्निवार हो उठेगा, जिसका दुष्प्रभाव वृहत्तर हिन्दी विश्व पर पड़े बिना न रहेगा.

       भगवत रावत ने एक और उदाहरण प्रस्तुत किया है, जिसकी ओर आजकल अमूमन ध्यान नहीं दिया जाता. वे नागार्जुन, शमशेर और त्रिलोचन के अकंठ प्रशंसक थे लेकिन अपने निजी और पारिवारिक जीवन में उन्होंने अपने इन तीनों वरिष्ठों की औघड़ शैलियों का वरण नहीं किया. एक-से-एक बोहीमियन उनके यहाँ बेरोक-टोक आते-जाते थे, वे खुद भी पुराने भोपाल की यारबाशी में यकीन करते थे, हिंदी का कोई छोटा-बड़ा परिचित-अपरिचित ऐसा लेखक नहीं, जिसे उन्होंने साग्रह अपने यहाँ आमंत्रित न किया हो और वह सहर्ष गया न हो, लेकिन उन्होंने इस सबको अपने अच्छे पति, पिता, मित्र, गृहस्थ और ज़िम्मेदार, प्रतिबद्ध नागरिक होने के आड़े नहीं आने दिया. उन पर कई पारिवारिक संकट भी आए लेकिन उनका कोई विलाप-क्रंदन उनके यहाँ नहीं मिलता. उलटे वे हमेशा दूसरों के संकट के समय हर मदद के लिए खड़े दिखाई दिए. बेशक उनकी कविता और उनके जीवन ने इसी तरह एक-दूसरे को समृद्ध किया.

       उन्होंने छोटी-से-छोटी और लंबी-से-लंबी कविताएँ लिखीं, छंद पर भी उनका असाधारण अधिकार था, कविता को संप्रेषणीय कैसे बनाते हैं इसमें उन्हें महारत हासिल थी, उनके कविता-पाठ और भाषण असरदार होते थे, वे लगभग अजातशत्रु थे, लेकिन उनकी समीक्षाएँ और आलोचना भोंथरी नहीं होती थीं. दुर्भाग्य यही है कि उनके कई भाषण अलिखित-असंकलित ही रह गए. अपने सचिव-काल में उन्होंने मध्यप्रदेश साहित्य परिषद को शानी, सुदीप बनर्जी और अपने अभिन्न मित्र सोमदत्त जैसों का उत्तराधिकारी होने के बावजूद एक अलग अस्मिता दी. बहुत कम लोग जानते हैं कि वे कन्नड बखूबी बोल लेते थे और अपने अकादमिक विषय हिंदी के एक बेहतरीन प्राध्यापक थे, जिन्होंने स्वयं को गुरुडम और मठाधीशी से कतई दूर रखने में अविश्वसनीय सफलता प्राप्त की.

       भगवत रावत से यह सीखा जा सकता है कि एक सादा, रोज़मर्रा हिन्दुस्तानी जुबान और अनलंकृत शैली में प्रभावी कविता कैसे लिखी जाए. वह यह भी बताते हैं कि हमारे आसपास के जीवन में भी अभी कितनी अक्षुण्ण काव्य-सामग्री बची हुई है. फिर यह कि कवि को हमेशा श्रोताओं का सामना करना चाहिए और ऐसे मुकाबले से कुछ सीखना चाहिए. अदम्य जनोन्मुख जिजीविषा काल से होड़ लेनेवाली सृजनशीलता को जन्म दे सकती है. यह भी कि भले ही अच्छे कवि का अच्छा इंसान और अच्छा गृहस्थ होना हमेशा और हर जगह संभव,वांछनीय और अनिवार्य भले ही न हो, भारत जैसे देश और समाज में उसकी कोशिश करते रहने में आखिर हर्ज क्या है ?

26.05.2012, 06.36 (GMT+05:30)
पर प्रकाशित

3 comments:

  1. दुनिया का सबसे कठिन काम है जीना
    और उससे भी कठिन उसे, शब्द के अर्थ की तरह
    रच कर दिखा पाना। ऐसी बेमिसाल पंक्तियां न सिर्फ लिखने वाले बल्कि जीवन को शब्द के अर्थ की तरह रच कर दिखाने वाले, हम सब के प्यारे कवि भगवत रावत को विनमम्र श्रद्धांजलि।

    ReplyDelete
  2. ग्यारह साल हुए हिंदी में कुछ लिखकर... और पहली बार हिंदी में टैप कर रहा हूम | बचपन से हिंदी पठने का शोक था | टी. वि. देखने की आदत से हिंदी सीख लिया | अब इंग्लिश टीचर हुम लेकिन जब कभी हिंदी सुनने की या बोलने की मोका मिले तब खुश होता हुम | आपका ये ब्लॉग बहुत अच्छा हे | में भी एक ब्लोगर हू इसलिए बहुत अच्छी तरह जानता हू की इतना कुछ करने के लिए कितना कष्ट लेना पडता हे |

    आपको और आपके इस ब्लॉग को ' इंग्लिश फोर केरला सिलेबस ' की और से शुभकामनाएं |

    ReplyDelete
  3. राजीवजी
    धन्यवाद।
    हिन्दी प्रेमियों से मिलना ही तो खुशी की बात है। जब हिन्दी अध्यापक हिन्दी ब्लोगों से दूर रहते हैं तब आप जैसे लोगों का सान्निध्य हमें प्रेरणा और प्रोत्साहन देती हैं।
    आप का ब्सोग भी एक सराहनीय प्रयास है।
    एक बात भी,
    जवाब की इतनी देरी हुई क्योंकि आज ही मैं ने यह कमेंट देखा।
    मैं ने गलती से कमेंट मोडरेशन टिक किया था। अब उसे ठीक कर दिया है।
    एक बार फिर धन्यवाद।

    ReplyDelete

'हिंदी सभा' ब्लॉग मे आपका स्वागत है।
यदि आप इस ब्लॉग की सामग्री को पसंद करते है, तो इसके समर्थक बनिए।
धन्यवाद

© hindiblogg-a community for hindi teachers
  

TopBottom